Chennai Murder: तमिलनाडु से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां चेन्नई में एक प्रेमिका ने ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी महिला सेक्स वर्कर है. महिला ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी को पहले मारा और उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर चेन्नई के बाहरी इलाके कोवलम में दफन कर दिया.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्राइवेट एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ के रूप में की गई है. वह चेन्नई में नंगानाल्लुर के पास अपनी बहन के परिवार के साथ रहता था. पझावनथंगल पुलिस ने कहा कि पिछले महीने 18 मार्च को पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि उसके भाई का फोन बंद है.
कुछ साल पहले मंदिर में की थी शादीपुलिस ने 20 मार्च को एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों के आधार पर उन्होंने पाया कि वह महिला जी बक्कियालक्ष्मी से मिलने के लिए पुदुक्कोट्टई गया था. उन्होंने जब बक्कियालक्ष्मी से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने दावा किया कि उन्होंने अलग होने से पहले कुछ साल पहले मंदिर में शादी की थी. 18 मार्च को वह आदमी उससे मिलने पुदुक्कोट्टई आया था और यहीं उसने की दोस्तों की मदद से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि उसने उन्हें बताया कि वह शरीर के हिस्सों को फेंकने के लिए दो बार घटनास्थल पर गई एक बार बस और एक बार किराये की कैब में. मामले की पूरी जानकारी मिलनी बाकी है. पुदुक्कोट्टई पुलिस इस पर आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-