Erode East By Election AIADMK And BJP: तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (AIADMK) के दो गुटों के बीच इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) के समर्थन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam -OPS) कह चुके हैं कि उन्होंने इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी से समर्थन मांगा है. उन्होंने अपने उम्मीदवार का एलान करने के साथ ही ये भी साफ कर दिया था कि बीजेपी के उम्मीदवार का एलान करने पर वो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे. दरअसल 27 फरवरी इरोड ईस्ट उपचुनाव होना है. मसला ये है कि बीजेपी समर्थन पर चुप्पी साधे बैठी है.


बीजेपी ने क्यों रखा है रहस्य बरकरार?


बीजेपी बहुत पहले ही इस रहस्य को खत्म कर सकती थी, लेकिन एआईएडीएमके गुटों के आम सहमति पर पहुंचने तक इंतजार करने के उसके फैसले से पहले ही यहां खेल हो गया. दरअसल दोनों खेमों ने इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार का एलान कर डाला है.


बुधवार (1 फरवरी) को पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam-OPS) ने इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए सेंथिल मुरुगन को पार्टी का उम्मीदवार बनाया तो उससे पहले के ई. पलानीस्वामी (EPS) खेमे ने केएस थेनारासु के पार्टी का उम्मीदवार होने का एलान किया. इससे इस पार्टी में गुटबाजी को निचले स्तर तक पहुंचा दिया. 


दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह को लेकर रार


अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम और के ई. पलानीस्वामी दोनों गुट अब पार्टी के दो पत्तियों वाले चुनाव चिह्न के लिए संघर्ष कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि क्या अन्नाद्रमुक के दोनों खेमे अपने-अपने उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए बीजेपी पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो पन्नीरसेल्वम ने कहा कि बीजेपी के पास जवाब देने के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी तक का वक्त है. पन्नीरसेल्वम ने कहा, "आप किसी पार्टी को समर्थन देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. हमें अभी तक बीजेपी नेताओं से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है."


ईपीएस ने बैनर पर लिखा एनडीए


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक के ई. पलानीस्वामी (EPS) के तहत प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएम (AIADMK) खेमे ने बुधवार को ही अपने चुनाव कार्यालय में एक बैनर लगाया था. इस बैनर में खुद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक प्रगतिशील गठबंधन (NDPA) लिखा गया था, लेकिन बैनर पर शब्दों को सुधारते हुए इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लिखकर बीजेपी पर दबाव बनाने का प्रयास किया.


बीजेपी राज्य प्रमुख ने क्या कहा?


बीजेपी के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई (K Annamalai) ने बुधवार देर रात कहा, "आपको उनसे छह घंटे के भीतर एनडीपीए को बदलकर एनडीए बैनर में क्यों लिखा ये पूछना चाहिए." अन्नामलाई ने अन्नाद्रमुक के आधिकारिक बैनर पर गठबंधन के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमारा गठबंधन एनडीए है. यह स्पष्ट है. अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे फोन किया था और स्पष्ट किया था कि छपाई में गलती हुई है."


विपक्षी अन्नाद्रमुक की बेचैनी उपचुनाव में सत्तारूढ़ द्रमुक समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन के पक्ष में काम कर सकती है. इस बीच, अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के नेता टी टी वी दिनाकरन, जिन्हें पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके से निष्कासित कर दिया था, अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिवा प्रशांत के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, जो प्रेशर कुकर सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Tamil Nadu: AIADMK के OPS खेमे ने इरोड सीट पर दिया उम्मीदवार, कहा- BJP ने उतारा तो वापस ले लेंगे उम्मीदवारी