अन्ना हजारे-सरकार के बीच बातचीत असफल, अनशन जारी रहेगा
एजेंसी | 05 Feb 2019 08:15 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन और हजारे के बीच अहमद नगर के रालेगण सिद्धी गांव में बातचीत सोमवार को भी बेनतीजा रही.
मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे से 'हल्के-फुल्के तरीके' से निपट रही है. वह लोकपाल की नियुक्त के लिए पिछले छह दिनों से अनशन कर रहे हैं. अन्ना के अनशन को लेकर भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने महाराष्ट्र सरकार को हिंसा की धमकी दी है. तृप्ति ने कहा है कि अगर अन्ना हजारे की मांग को जल्द नहीं माना गया तो उनकी महिला ब्रिगेड मंत्रियों की गाड़ियों को तोड़ेगी. किसानों और महिलाओं सहित करीब 2600 ग्रामीणों ने अहमदनगर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. अनशन को लेकर अन्ना ने कहा कि सरकार का अगंभीर रवैया बहुत निराश करने वाला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकपाल विधेयक के मसौदा को लेकर आम आदमी को गुमराह कर रही है. केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन और हजारे के बीच अहमद नगर के रालेगण सिद्धी गांव में बातचीत सोमवार को भी बेनतीजा रही. पिछले छह दिनों में 81 वर्षीय हजारे का वजन 4. 25 किग्रा कम हो गया है. 9 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी विजय माल्या को भारत लाया जाएगा, UK ने दी प्रत्यर्पण की इजाजत सुपर 6: सुबह की सबसे बड़ी खबरें