Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमलों मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अब अपने घर की याद सता रही है. वह जांच में शामिल अधिकारियों से पूछता रहता है कि उस पर जो धाराएं लगी है उसमें कितने दिनों की सजा हो सकती है. इस बीच सूत्रों के हवाले से ABP न्यूज़ को जानकारी मिली है कि तहव्वुर राणा अपने परिवार के लोगों से बातचीत करना चाहता है.

अपने भाई से बात करना चाहता है तहव्वुर

बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी. उसकी ये मांग पूरी कर दी गई थी. वहीं, अब राणा जांच एजेंसी से अपने भाई से बात कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है. 

वहीं, तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से नॉनवेज यानी मांसाहारी खाने की मांग भी की है. हालांकि, राणा को तय नियमों के आधार पर ही खाना दिया जा रहा है. एनआईए की ओर से बताया गया है कि हिरासत में पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा जांच एजेंसी से सहयोग नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं, तहव्वुर राणा 26/11 के आतंकी हमले में खुद की भूमिका से भी इनकार कर रहा है.

तहव्वुर ने डेविड हेडली को बताया मास्टरमाइंड 

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को बताया है. तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से कहा है कि मुंबई आतंकी हमले में उसकी कोई भूमिका नही है. एनआईए की ओर से समय-समय पर तहव्वुर राणा का मेडिकल कराया जा रहा है और उसकी तबीयत ठीक बनी हुई है. तहव्वुर राणा को जांच एजेंसी 26/11 आतंकी हमले में मिले सबूतों को दिखा पूछताछ कर रही है. हालांकि, वो जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर रहा है.

26 नवंबर 2008 को 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस समेत कई जगहों पर हमला किया था. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. तहव्वुर राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की योजना बनाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें : मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात