JPC Chairman on Tahawwur Rana : भाजपा के लोकसभा सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. सांसद ने अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एंड लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स 2025” समारोह में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले प्रतिभागियों को न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उन्होंने प्रतिभागियों के भविष्य के लिए इससे प्रेरणा लेने के लिए भी प्रेरित किया.

Continues below advertisement

आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर सांसद ने दिया बयान

समारोह के दौरान लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका के प्रत्यर्पण को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 16 सालों के बाद भारत के उन सभी लोगों को न्याय मिलेगा, जो 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे. उन्होंने कहा, “तहव्वुर राणा भारत आने के बाद मुंबई हमले से संबंधित तमाम राज खोलेगा और जो मुंबई हमले के सूत्रधार रहे हैं, अब उन सब का पर्दाफाश होगा.”

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह एक कुशल कूटनीतिक सफलता है जो इतना बड़ा आतंकवादी तहव्वुर राणा अमेरिका से निकालकर भारत लाया गया है. अब 16 साल के बाद देश की जनता को भरोसा हो गया है कि अब मुंबई हमले के मृतकों को न्याय मिलेगा और उसका भी वहीं हश्र होगा जो कसाब का हुआ था यानि कि तहव्वुर राणा को भी फांसी दी जाएगी.”

तहव्वुर राणा को लेकर कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए, उन्होंने कहा, “2009 से 2014 तक देश में कांग्रेस की सरकार थी, मगर आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए तत्कालीन सरकार ने कुछ नहीं किया. लेकिन यह मोदी सरकार की इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि मुंबई हमले के हत्यारे को फांसी तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उस प्रयास को पूरा भी किया.”

वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी विपक्ष पर किया हमला

वहीं, भाजपा सांसद ने वक्फ संशोधन बिल को भी लेकर विपक्ष के नेताओं पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “संसद में वक्फ बिल की प्रतियों को फाड़ना असंवैधानिक है और इसका विरोध करने वाले पार्टी मुस्लिम समुदाय को सिर्फ अपने वोट बैंक समझते हैं, इसलिए वही लोग प्रायोजित कर इस कानून का विरोध कर रहे हैं.” पाल ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून विधि सम्मत है और उसका फैसला अब सुप्रीम कोर्ट करेगी.

कांग्रेस पार्टी पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता ही मुसलमान को गालियां दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते. उन्होंने कहा, “भारत के संविधान में बहुमत के आधार पर चुनी गई सरकार को अधिकार है कि वह किसी भी कानून का निर्माण कर सकती है, मगर इसका विरोध किया जा रहा है जो यह साबित करता है कि विपक्ष के नेताओं को अपने ही संविधान पर भरोसा नहीं है.”

सांसद ने कहा, “मुसलमान को पूरी तरीके से भरोसे में लेकर पूरे देश के मुसलमानों से बात करने के बाद ही एक पारदर्शी वक्फ संशोधन बिल को पारित कराया जा रहा है. विपक्ष को डर है कि इस कानून के पारित होने के बाद पसमांदा और गरीब मुसलमान को सीधा लाभ मिलेगा और इसी से डरकर वह इस कानून का विरोध कर रहे हैं.” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इतने सालों तक देश पर राज किया मगर गरीब मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और उनके अधिकारों के लिए कोई काम नहीं किया.

वक्फ बोर्ड का लाभ सिर्फ संपन्न और बड़े मुसलमान उठा रहे हैं जबकि गरीब मुसलमान को वक्फ बोर्ड की जमीनों का लाभ नहीं मिल रहा है. लेकिन अब इस संशोधन कानून के आने के बाद गरीब मुसलमान भी इसका लाभ उठाएगा.

सपा सांसद के राणा सांगा पर टिप्पणी पर बोले भाजपा सांसद

वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद की ओर से वीर योद्धा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के सवाल पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि क्या सपा के नेता इतिहासकारों का अपमान कर वोट की राजनीति करेंगे, यह तो बेहद निराशाजनक है और किसी भी योद्धा का सार्वजनिक मंच पर अपमान करना समाजवादियों की आदत रही है.