- उत्तर प्रदेश में इस साल स्वाइन फ्लू के करीब 700 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 21 मौत की बात सामने आई है.
- देश की राजधानी दिल्ली में 10 अगस्त तक स्वाइन फ्लू के 753 मामले सामने आए हैं जिनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है.
- देश में सात जुलाई तक साढ़े बारह हजार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिनमें 600 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अगर 7 जुलाई से 15 अगस्त तक के आंकड़े जोड़े जाएं तो आंकड़ा और भयावह हो जाएगा. साल 2015 में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या करीब 3000 थी.
दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में फैला स्वाइन फ्लू, देश में अबतक 600 की मौत
एबीपी न्यूज़ | 17 Aug 2017 06:50 AM (IST)
देश में सात जुलाई तक साढ़े बारह हजार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिनमें 600 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अगर 7 जुलाई से 15 अगस्त तक के आंकड़े जोड़े जाएं तो आंकड़ा और भयावह हो जाएगा.
नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में स्वाइन फ्लू कहर बरपा रहा है. अकेले गुजरात में ही इस साल स्वाइन फ्लू अब तक 210 लोगों की जान ले चुका है. गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत देश के कई और हिस्सों में भी स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता जा रहा है. अहमदाबाद में 55 लोगों की मौत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के वॉर्ड में मरीजों के रहने के लिए जगह ही नहीं है. अकेले इसी अस्पताल में 66 स्वाइन फ्लू के मरीज हैं. सिर्फ अहमदाबाद में क़रीब 500 लोग स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं. जिनमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में महामारी की तरह फैला स्वाइन फ्लू गुजरात में इस साल करीब 1900 केस स्वाइन फ्लू के दर्ज हुए हैं. करीब 700 मरीज ठीक हो चुके हैं और करीब 1000 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 200 मौतों के बाद गुजरात सरकारी जागी है. इस हालात से निपटने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यूपी के मेरठ में आठ लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू से अबतक करीब आठ लोगों की मौत हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती स्वाइन फ्लू के तीन रोगियों की 14 अगस्त को मौत हो गई. परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बाद में पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. मेरठ मेडिकल कॉलेज में बीते एक सप्ताह में तकरीबन 20 मामले सामने आए.