नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार पर पुनर्विचार करना चाहिए. स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि फाउंडेशन पर गंभीर आरोप हैं और वह परोपकार की आड़ में व्यापार कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल ऐंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन सम्मानित करेगा. फाउंडेशन यह पुरस्कार पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान देगा.
स्वदेशी मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि फाउंडेशन पर अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अवैध और अनैतिक चिकित्सीय परीक्षण करने के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने मोदी से इस पुरस्कार पर पुनर्विचार करने की अपील की.
महाजन ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि फाउंडेशन का अतीत संदिग्ध रहा है और वह परोपकार की आड़ में अपना कारोबार कर रहा है.
राजस्थानः गहलोत सरकार के मंत्री ने कहा- बेहतर सुविधा चाहिए तो जनसंख्या पर लगाएं अंकुश