बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है. एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद है शौविक के अपने दोस्तों के साथ के वो व्हॉट्सएप चैट जिसमें शौविक के ड्रगस की दुनिया से नज़दीक के संबंध साफ दिखाते है. यही संबंध ना सिर्फ़ शौविक बल्कि रिया को भी मुश्किल में ला सकता है. इसी वॉटसन चैट के आधार पर एनसीपी ने जैद और बासित नाम के दो ड्रग्स डिलीर को पकड़ा है.

10 अक्टूबर 2019 को हुआ ये चैट एनसीबी के हाथ लगा है. इसमें शौविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त उससे मदद मांगता है और शौविक एक नहीं दो नहीं तो 5 ड्रग्स बेचनेवालों के नंबर उसे देता है और फिर भी नहीं मिले तो खुद इंतज़ाम करने की बात करता है.

शौविक का दोस्त N — एक मदद चाहिए भाई

शौविक - बोल भाई

शौविक - कैसा था

N - पेपर अच्छा था

N - भाई मुझे अभी चाहिए यार, मेरा डीलर नाटक कर रहा है. पेपर अच्छा था भाई, बस स्पीड पर ध्यान देना है.

शौविक - भाई हैश ना? रुक पूछता हूँ रुक पूछता हूँ

N - ठीक है भाई

शौविक - आज के लिए चाहिए या कल के लिए

N- अभी अगर मिले तो, साथ में फूंकेंगे

शौविक - कल भाई, अभी मैं टाउन में हूँ. मेरे डीलर से बात करके बताता हूँ. कहाँ पर है अभी. घर पर?

N - हाहाहा, ठीक है भाई, मैं खार में हूँ, वो जहां कहेगा मैं चला जाउंगा. कोई दिक़्क़त नहीं

शौविक - ठीक है भाई, मुझे 5 मिनट दे

N- ठीक है भाई

शौविक - मेरा डीलर फ़िलहाल मौजूद नहीं है. लेकिन मेरा एक दोस्त मुझे कुछ नंबर भेज रहा है. BUD होगा, अच्छा क्वालिटी का??

N- चलेगा भाई. मुझे नहीं पता इन डीलरों का क्या चल रहा है टाउन में.

शौविक - अगर जल्दी नहीं हो तो मैं कल तुम्हें अच्छा हैश ला दूँगा. अभी मैं WEED के नंबर भेज रहा हूँ.

N- भाई ये BUD का कितना

शौविक - 2 से 2.5 हज़ार के बीच

N- ठीक है चलेगा, मैं इंतज़ार करूँगा.

शौविक - ठीक है भाई, मैं कुछ नंबर भेज रहा हूँ

इसके बाद शौविक अपने दोस्त को दो ड्रग्स डीलर के नंबर और ड्रग्स लेने का कोड वर्ड भी बताता है

शौविक - करमजीत(केजे), राज ये दो डीलर है. सुर्यदीप का नाम इस्तेमाल करना

N - मैं उसे कॉल करु या मैसेज

शौविक - कॉल, अगर ये दोनों फ़ोन ना उठाए तो बताना मैं तब तक कुछ और लोगों से बात करता हूँ.

N - ठीक है भाई

शौविक - इनसे हैश के बारे में पूछना

N - ठीक है, पहलावला फ़ोन नहीं ले रहा, मैं राज को फ़ोन करता हूँ

शौविक - राज से बात कर ले, वरना में किसी और से बात करता हूँ

N - राज ने वापस कॉल किया, वो किसी को भेज रहा है. शासक काम बन जाएगा

शौविक - हाँ भाई काम बन जाएगा. राज तुझे माल पहुँचा देगा

N - थैंक्स भाई

शौविक - कभी भी यार, ये SHANE FLETCHER, ZAID BU, ये दोनों BUD सप्लाई करते है. अगर बाक़ी कुछ काम न करें. ये BUD के लिए है, बासित का नाम लेना

N - ठीक है भाई, उसने मुझे माल दे दिया, मैं अंधेरी जा रही हूँ. माल लेने

शौविक - ओके दोस्त

इन बातों से साफ़ होता है कि शौविक ड्रग्स के धंदे और उससे जुड़े कई लोगों को पहचानता है और संपर्क में भी रहता है. इसी वॉटर चैट में आए तो नाम जैद और बासित दोनों को एनसीबी ने गिरफतार भी किया और उन्हें से पूछताछ में इस ड्रग्स के धंदे की हर छोटी बड़ी जानकारी हासिल करने में जाँच एजेंसी जुट गई है.