नई दिल्लीः एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस केस की छानबीन सीबीआई कर रही है. हालांकि अभी तक सीबीआई ने इस केस से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया है. रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई से इस केस से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की. 14 जून 2020 को सुशांत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.


गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, “इस केस की जांच शुरू हुए 5 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन सीबीआई ने यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी. मैं सीबीआई से जल्द से जल्द जांच के निष्कर्षों को प्रकट करने का अनुरोध करता हूं.”


गौरतलब है कि पहले भी इस मामले को लेकर राजनेताओं के बीच बयानबाजी होती रही है. ऐसे में देशमुख के बयान से राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है.  सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस भी इस केस की सच्चाई सामने लाने के लिए कैंपेन चला चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


‘उम्र पचपन की दिल बचपन का': Salman Khan अपने लिए क्यों कहते हैं ‘दिलों में आता हूं समझ में नहीं’