नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में कल उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब राफेल डील से जुड़े अलग-अलग मामलों की सुनवाई की तारीख अचानक बदल गईं. इसलिए कल राफेल डील को लेकर दाखिल समीक्षा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी. बड़ी बात यह कि अदालत ने यह निर्देश यह जानने के बाद दिया कि राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई अलग कर दी गई है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राफेल से जुड़े दोनों मामलों को साथ सुनने के लिए कहा था.

अलग-अलग तारीखें सूचीबद्ध होने से हम उलझन में हैं- पीठ

इस बात के सामने आने के बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "हम थोड़ा हैरान हैं कि दो मामलों (राहुल के अवमानना और राफेल संबंधी मामले) को अलग कर दिया गया है. पीठ कहा, ‘‘हम थोड़ा उलझन में हैं कि दो मामले दो अलग-अलग तारीखों पर सूचीबद्ध हैं जबकि इनकी एकसाथ सुनवाई करने का आदेश था.’’

यह कैसे हो सकता है?- पीठ

पीठ को बताया गया कि गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका 10 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है. इस पीठ में न्यायमूर्ति एस के कौल और के एम जोसेफ भी शामिल हैं. पीठ ने कहा, ‘‘यह समस्या है. दोनों मामलों को साथ सूचीबद्ध करने का आदेश था. हमने खुली अदालत में आदेश दिया था लेकिन इसमें कहा गया है कि एक मामला छह मई को सूचीबद्ध है और दूसरा 10 मई को. यह कैसे हो सकता है?’’

अब 10 मई को दो बजे होगी एक साथ सुनवाई

संक्षिप्त सुनवाई के बाद, पीठ ने आदेश दिया कि पुनर्विचार याचिकाओं और गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका को एक साथ 10 मई को दो बजे एक साथ सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया जाए.

यह भी पढ़ें-

EVM-VVPAT मिलान मामला: विपक्ष को झटका, SC ने पुनर्विचार याचिका खारिज की

चुनाव के बीच गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी गठबंधन की कवायद में जुटे KCR, थर्ड फ्रंट के लिए विजयन से की मुलाकात

424 सीटों पर चुनाव खत्म, 118 पर बाकी: जानें- अबतक किस राज्य की कितनी सीटों पर हुआ चुनाव और कितनी हैं बाकी

चुनाव आयोग ने दो और मामलों में दी पीएम मोदी को क्लीनचिट, अबतक 8 मामलों में मिली राहत- सूत्र

वीडियो देखें-