नई दिल्ली: वेतन करीब दो गुना होने के कुछ महीने बाद सुप्रीम कोर्ट और 24 हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ने वाला है. पांच अप्रैल को जारी विधि मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार , सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को एक जनवरी से सात प्रतिशत डीए मिलेगा. अब तक डीए पांच प्रतिशत था.

उनके भत्ते में बढ़ोत्तरी अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों को मिलने वाले डीए के अनुरूप ही है. न्यायाधीशों को बढ़ा हुआ साज-सज्जा भत्ता भी मिलेगा क्योंकि सरकार ने इस संबंध में नियमों में संशोधन करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का साज-सज्जा भत्ता मौजूदा वक्त में पांच लाख रुपये से दोगुना किया जाएगा. इस भत्ते में अंतिम बार 2009 में संशोधन हुआ था.

अब तक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को उनके कार्यालय और घरों के साज-सज्जा के लिए चार लाख रुपये दिये जाते थे. जनवरी में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का वेतन करीब दो गुना बढाया गया था. चीफ जस्टिस को अब मासिक 2.80 लाख रुपये का वेतन मिलेगा. फिलहाल उन्हें एक लाख रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं.