Crew9 Mission: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव नौ महीने के लंबे मिशन के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए. स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए उन्हें सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट के करीब समंदर में उतारा गया. इस ऐतिहासिक वापसी के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला जब कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन्स उसके आसपास तैरती नजर आई.

सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर कई भारतीय नेताओं ने खुशी जाहिर की. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष वीरों की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी विज्ञान की अद्भुत जीत है. ये मानव की बुद्धि और तकनीकी कौशल का शानदार उदाहरण है. नौ महीनों तक पूरी दुनिया चिंतित थी, लेकिन विज्ञान और मानवीय धैर्य ने जीत हासिल की.'

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनीता की वापसी को बताया गौरवशाली पल

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस अवसर को गौरव और राहत का क्षण बताया. उन्होंने कहा 'पूरा विश्व भारत की इस बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मना रहा है. उन्होंने अंतरिक्ष में असाधारण धैर्य और साहस का परिचय दिया. ये उनकी दृढ़ता और समर्पण का प्रमाण है.'

राजनाथ सिंह ने क्रू-9 की सफलता को सराहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा 'नासा के क्रू-9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से अत्यंत प्रसन्न हूं! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने मानव धैर्य और दृढ़ता के इतिहास को पुनः लिखा है. उनकी अविश्वसनीय यात्रा, समर्पण और संघर्ष की भावना लाखों लोगों को प्रेरित करेगी.'

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जताई खुशी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'Take a bow यह वास्तव में मानवता के लिए गौरवशाली क्षण है जहां धैर्य और वैज्ञानिक प्रगति का अद्भुत संगम देखने को मिला. Welcome back #SunitaWilliams!'

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम