ASTRA Missile Test: भारत के स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने बुधवार (12 मार्च, 2025) को हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया. इस टेस्ट से पड़ोसी मुल्क चीन-पाकिस्तान को टेंशन हो सकती है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया. मंत्रालय ने कहा, 'इस परीक्षण में हवा में उड़ते लक्ष्य पर मिसाइल ने सीधे प्रहार करते हुए सफलतापूर्वक अपना टेस्ट पास कर लिया.'

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी सब सिस्टम ने मिशन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए सटीक निशाना लगाया.” अस्त्र मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है. यह 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम है.

भारत भी करेगा मिसाइलों का प्रोडक्शन

पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल बनाने के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो लंबी दूरी वाली एयर टू एयर मिसाइलों का प्रोडक्शन कर सकते हैं. इसके पहले अमेरिका, रूस और फ्रांस, जैसे देशों के पास ये तकनीक हुआ करती थी. 

अस्त्र मिसाइल की तीन बड़ी खासियत है 

1- मिसाइल की पहली खासियत है इसकी स्मोकलेस प्रोपोर्शनल टेक्नोलॉजी, जिससे दुश्मन को इस मिसाइल की मौजूदगी का जरा भी अंदाजा नहीं लग पाएगा. 

2- इसकी दूसरी खासियत है एडवांस इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, यानी की मिसाइल कितनी भी तेज गति से आसमान में उड़ती रहे वह अपने लक्ष्य को बिल्कुल सटीक निशाना लगाकर भेद सकती है.

3- तीसरी खासियत है कि यह तेजस, जैसे स्वदेशी लड़ाकू विमान के साथ पूरी तरह से कंपैटिबल है. 

वाई ताकत होगी ज्यादा मजबूत

अस्त्र मिसाइल को पहले सुखोई SU-30 MKI, जैसे लड़ाकू विमान के साथ तैनात किया गया था, लेकिन 12 मार्च, 2025 को हुए प्रशिक्षण ने यह बता दिया कि यह मिसाइल LCA तेजस जैसे स्वदेशी फाइटर विमान के साथ पूरी तरह से कंपैटिबल है. तेजस जैसे लड़ाकू विमान के साथ अस्त्र मिसाइल की कंपैटिबिलिटी यह बता रही है कि भारतीय हवाई ताकत आने वाले दिनों में और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी. 

डिफेंस सिस्टम को आधुनिक बना रही भारत सरकार

अस्त्र मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है, जब भारत अपने डिफेंस सिस्टम को आधुनिक बनाने में जी जान लगा रहा है. अस्त्र मिसाइल की सफल लॉन्चिंग रक्षा प्रतिरोधक क्षमता को और भी मजबूत बनाएगी. यह बॉर्डर पर बदलते एयर वॉर की प्लानिंग के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- खजाना तलाशने गया था शख्स, मेटल डिटेक्टर बोला बीप-बीप, हो गया मालामाल; देखें तस्वीरें