नीरव मोदी से तोहफे में सोना लेने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारी के खिलाफ हो जांचः सुब्रह्मण्यम स्वामी
एजेंसी | 08 Mar 2018 10:07 PM (IST)
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ जांच कराने की मांग की है.
नई दिल्लीः भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ जांच कराने की मांग की है. इस अधिकारी को आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने पिछले साल दीपावली पर कथित रूप से एक करोड़ रुपये का सोना तोहफे में दिया था. अधिकारी का नाम लिये बिना स्वामी ने दावा किया कि एनडीएमसी के आलीशान इलाके मोती बाग में रहने वाले इस नौकरशाह के नौकर ने उन अन्य अधिकारियों के सामने इस तोहफे को खोला जो दीपावली पर शुभकामनाएं देने के लिए इस सरकारी अधिकारी के यहां गए थे. स्वामी ने दावा किया कि अधिकारी ने बाद में गलती से यह भेंट राष्ट्रपति भवन के तोषखाने में दान कर दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि मामले की जांच के लिए सीबीआई या ईडी को निर्देश देने पर विचार किया जाए और इस मामले में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत नीरव मोदी के खिलाफ नया मामला दर्ज कराया जाए. इसके साथ ही सांसद ने कहा कि अवैध तोहफे के संबंध में अपराध के बारे में नहीं बताने और सबूत मिटाने के लिए तोषखाने में चुपके से सोना जमा कराने के लिए लोकसेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.