नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. स्वामी ने दावा किया है कि होटल के सीसीटीवी की जांच अबतक नहीं हो पाई है और श्रीदेवी कभी शराब नहीं पीती थीं, इसलिए मुझे लगता है कि ये हत्या है.


सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘’सिनेमा अभिनेत्रियों और दाऊद से जो रिश्ते है, वह नाजायज रिश्ते हैं. हमें उस पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’इस मामले में प्रॉसिक्यूशन की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि मीडिया में आ रही खबरें लगातार बदल रही हैं. वह कभी भी शराब नहीं पीती थीं तो फिर वह उनके शरीर में कैसे पाया गया? सीसीटीवी का क्या हुआ?’’


स्वामी ने कहा, ‘’मीडिया में अचानक से डॉक्टर सामने आए और उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई?’’

बता दें कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी दावा किया है, ‘’जहां तक श्रीदेवी जी के बारे में मुझे पता है वो हार्ड लिकर (शराब) का सेवन नहीं करती थीं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’श्रीदेवी शराब नहीं वाइन पीती थीं और वाइन से इतना नशा नहीं होता है.  हार्ड ड्रिंक जो स्नायुतंत्र को बहुत प्रभावित करते हैं, उसका सेवन करते नहीं देखा. विवाह शादियों में वाइन चलती है, वाइन में अल्कोहल की मात्रा बहुत सीमित होती है.’’

यह भी पढ़ें-

नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’

मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह

SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया

श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें