Mexico, Texas Earthquake: टेक्सास, न्यू मैक्सिको और उत्तरी मेक्सिको के कई हिस्सों में आज सुबह (रविवार, 04 मई) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बीते दिन भी यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, लेकिन कोई बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी.
शनिवार को भी अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के कुलबर्सन काउंटी में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके एल पासो, सिउदाद जुआरेज़ और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए. USGS के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 6.3 किमी थी, जबकि मैक्सिको की एजेंसी ने इसकी तीव्रता 5.8 बताई. फिलहाल किसी गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं है.
न्यू मैक्सिको के लोगों ने भूकंप को लेकर क्या कहा?
BNO न्यूज के मुताबिक, एल पासो और न्यू मैक्सिको के लोगों ने टेक्सास में आए 5.3 तीव्रता के भूकंप के दौरान मकानों के हिलने, फर्नीचर के खिसकने और लाइट्स के झूलने की जानकारी दी. कुछ लोगों ने इसे अब तक का सबसे लंबा भूकंप बताया, जबकि एक घर में हल्का नुकसान भी हुआ है.
अर्जेंटीना और चिली में भी भूकंप के तगड़े झटके
इससे पहले शुक्रवार को अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई. यह झटका समुद्र के पास आया, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस हुई. एसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-