जम्मू: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान के हर नापाक साजिश को नाकाम करने की तैयारी कर ली गई है. भारतीय सेना ने जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर अपने सुरक्षा घेरे और मजबूत किया है. वहीं पाकिस्तान की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना सीमा पर जवानों की गश्त के साथ-साथ आधुनिक उपरकणों से निगरानी का भी सहारा ले रही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं और उनकी इस यात्रा से पहले जम्मू में भारत पाकिस्तान सीमा पर दुश्मन की हर नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सेना ने कमर कस ली है. भारतीय सेना का दावा है कि वो सीमा पर किसी भी कार्रवाई का जवाब देने में सक्षम है और सीमा पर निगरानी रखी जा रही है. सेना का दावा है कि मौजूदा हालातों में सुरक्षा का जायजा लिया गया है और इन्हीं हालातों के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा के ग्रिड को मजबूत किया गया है.

इस यात्रा से पहले पाकिस्तान द्वारा सीमा से घुसपैठ के संभावित खतरे को देखते हुए भी सेना ने तैयारी कर ली है. सेना का दावा है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हर तरह से चौकसी बढ़ा दी गई है. सेना ने सीमा पर जवानों की गश्त को बढ़ाने के साथ-साथ ही दुश्मन की हर नापाक साजिश पर नजर रखने के लिए आधुनिक उपकरणों से निगरानी को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही जम्मू पुलिस, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा और दुश्मन की हर नापाक साजिश पर नजर रखी जा रही है.

वहीं सेना ने यह भी दावा किया है कि इस समय पाकिस्तान घुसपैठ की हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना की निगरानी के चलते उसकी हर साजिश को नाकाम किया जा रहा है. सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से सारे इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

चांदी की चाबी से होगा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा में स्वागत, तैयारियां जोरों पर जम्मू-कश्मीर: NIA ने लश्कर के दो आंतकियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र