नई दिल्ल: उत्तर प्रदेश में कश्मीरियों के खिलाफ बैनर लगाए जाने और राजस्थान में कश्मीरी छात्रों के साथ झड़प की खबरों पर राजनाथ सिंह ने चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि कुछ स्थानों पर कश्मीरियों के साथ र्दुव्‍यवहार की घटनाएं हुई हैं. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे अपने राज्यों में कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे कश्मीरी युवाओं को अपना भाई समझें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें.’’

गृह मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को वहां रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक परामर्श भेजा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बैनर लगाए गए थे जिनमें कश्मीरी लोगों का बहिष्कार करने को कहा गया था. इसके साथ ही कश्मीरी लोगों को राज्य से जाने को भी कहा गया था. पुलिस ने उन बैनरों को हटा दिया है.

पुलिस ने नगर में कई स्थानों पर पोस्टर लगाने के लिए हिन्दू संगठन नवनिर्माण सेना के नेता अमीर जानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पोस्टर में एक तस्वीर थी जिसमें चेहरा ढंके प्रदर्शनकारी कश्मीर में पथराव कर रहे हैं. भारतीय सेना पर पथराव करने वाले कश्मीरियों के बहिष्कार का पोस्टर में आह्वान किया गया है.

जानी ने कहा कि जिन कालेजों में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं, उनके बाहर पर्तापुर बाइपास पर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे.

समूह ने धमकी दी है कि यह सिर्फ पहला कदम है और खुद ही राज्य से बाहर नहीं जाने वाले कश्मीरियों के खिलाफ 30 अप्रैल से वह हल्ला बोल अभियान शुरू करेगा. पर्तापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ दिनेश शर्मा ने कहा कि बैनरों को हटा दिया गया है.