नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन से टकराकर घायल होने वाले दो युवकों में से एक कैसर अहमद भट्ट ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके मद्देनजर किसी प्रकार के फसाद से बचने के लिए जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर और बड़गाम जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. नौहट्टा में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कैसर अहमद (21) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती था युवक

अहमद को यहां शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था. गंभीर अंदरूनी चोटों के चलते शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया.

इंटरनेट सेवा की गई बंद

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर और बड़गाम जिलों में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड भी कम कर दी गई है, ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट या तस्वीरें अपलोड नहीं कर सके. उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में रेल सेवाएं दिन भर के लिए रोक दी गई हैं. मोबाइल कंपनी के अधिकारी ने कहा, 'हमें प्रशासन से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित करने के निदेर्श मिले हैं.

हत्या के विरोध में था प्रदर्शन

सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर हिजबुल कमांडर समीर टाइगर की कब्र का अपमान करने और नागरिकों की हत्या करने के विरोध में अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

अधिकांश जगहों पर दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद है, वहीं शहर के बाहरी इलाकों में तिपहिया वाहन और निजी वाहन नजर आ रहे हैं.