महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले बिजनेसमैन अभिजीत भोंसले अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाकर खुशी-खुशी वापस घर लौट रहे थे, लेकिन स्पाइस जेट के विमान से वापसी सफर के दौरान उनकी खुशी तकलीफ में बदल गई और वह विमान के सीट नंबर 9C से सीधे अस्पताल के बेड पर पहुंच गए.

Continues below advertisement

दरअसल, यह घटना स्पाइस जेट के गोवा-पुणे फ्लाइट (SG-1080) में सोमवार (8 सितंबर, 2025) को घटी है. फ्लाइट में सॉफ्ट ड्रिंक पीने के बाद शख्स की हालत खराब हो गई और उन्हें मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा.

फ्लाइट में केबिन क्रू ने यात्री को दी थी सॉफ्ट ड्रिंक कैन

Continues below advertisement

दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियां खत्म कर वापस लौट रहे अभिजीत भोंसले ने यात्रा के दौरान फ्लाइट के क्रू से एक सॉफ्ट ड्रिंक का कैन खरीदा था, जिसमें से धातु के टुकड़े निकले. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को अपने घर पर आराम करते हुए भोंसले ने कहा, ‘फ्लाइट डिले हो गई थी, लेकिन बोर्डिंग 7 बजे पूरी हो गई थी. इसके 15-20 मिनट के बाद विमान ने उड़ान भरी. इसके बाद केबिन क्रू ने यात्रियों को रिफ्रेशमेंट्स देना शुरू किया. मैंने उनसे सॉफ्ट ड्रिंक का एक कैन और मखाने का एक पैकेट खरीदा.’

पीड़ित ने बताई उस दिन की पूरी घटना

उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मैंने कैन से सॉफ्ट ड्रिंक के कुछ घूंट पिए, मुझे अपने गले में जलन महसूस होने लगी. इसके बाद मैं जितना ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीता गया, जलन उतनी ही बढ़ती गई और मेरे पेट में दर्द होने लगा. थोड़ी ही देर में मेरा दर्द पूरी तरह से असहनीय हो गया. मेरे बगल में मेरे दोस्त महेश गुप्ता और राज कुमार अग्रवाल ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई करने का फैसला किया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘महेश गुप्ता, जो मेरा पड़ोसी है, ने खाने की जांच की. इसमें हमें सॉफ्ट ड्रिंक में धातु के कई टुकड़े मिले. इसके बाद हमने केबिन क्रू के सामने ही कैन को खाली करके उसे हिलाया. उसमें से खड़खड़ाने की आवाज सुनाई दी. हम उस कैन को अपने पास एक सबूत के तौर पर रखना चाहते था, ताकि इस बात की शिकायत हम संबंधित सक्षम पदाधिकारियों से कर सकें. लेकिन क्रू ने सॉफ्ट ड्रिंक के उस कैन को हमसे यह कहते हुए छीन लिया कि यह एयरलाइन की संपत्ति है.’

पीड़ित के दोस्त ने दी जानकारी

वहीं, महेश गुप्ता ने कहा, ‘फ्लाइट शाम 7.50 बजे अपने गंतव्य पर लैंड हुई. एयरलाइन ने एक एबुंलेस का इंतजाम किया था और अभिजीत भोंसले को पुणे के रूबी हॉल क्लीनिक में इलाज के लिए भेजा. हमारा दोस्त राज उसके साथ क्लीनिक गया, लेकिन मैं एयरपोर्ट पर ही रुका, ताकि फ्लाइट क्रू से उनकी सॉफ्ट ड्रिंक के कैन को हासिल कर सकूं. लेकिन मेरी सारी कोशिशें बेकार रहीं. इसके बाद मैंने स्पाइस जेट के अधिकारियों से शिकायत की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी.’

यह भी पढ़ेंः बिहार को चुनावी सौगात, मोकामा से मुंगेर तक 4 लेन हाईवे, भागलपुर से रामपुरहाट तक डबल ट्रैक का ऐलान