SpiceJet News Update: स्पाइसजेट के प्रमोटर एवं एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) समेत अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किए जाने को लेकर कंपनी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. स्पाइजेट ने अजय सिंह के खिलाफ कथित धोखाधड़ी की शिकायत को "पूरी तरह से फर्जी" बताते हुए शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने सोमवार को अमित अरोड़ा (Amit Arora) की शिकायत पर शेयर ट्रांसफर से जुड़े मामले में शिकायत दर्ज की है. 


एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि, "शराब डीलर अमित अरोड़ा ने स्पाइसजेट और अजय सिंह की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गुरुग्राम पुलिस में एक झूठी और पूरी तरह से फर्जी शिकायत दर्ज कराई है." एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ना तो अजय सिंह और ना ही एयरलाइन से संबंधित किसी भी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता अमित अरोड़ा से मुलाकात की है और ना ही उनके बीच कोई लिखित समझौता हुआ है.


स्पासजेट के प्रवक्ता ने कहा कि, "हमें विश्वास है कि पुलिस जांच में सच सामने आ जाएगा और उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द कर दी जाएगी. स्पाइसजेट और अजय सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा."


ये है पूरा मामला


आपको बता दें कि शिकायतकर्ता अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अजय सिंह ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के लिए 10 लाख शेयरों की फर्जी डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (डीआईएस) दी थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि सिंह ने उनसे स्पाइसजेट के 10 लाख शेयर देने का वादा किया था. अरोड़ा को ये शेयर उनके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में दिए जाने थे. इसके लिए अजय सिंह ने डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप दी थी, जो बाद में अमान्य और पुरानी करार दी गई. बाद में अजय सिंह ने शिकायतकर्ता को शेयर ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया.


इसे भी पढ़ेंः-


Heavy Rain: देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश का तांडव, महाराष्ट्र में 83 और गुजरात में 63 की मौत, MP में भी बिगड़े हालात


Sri Lanka Crisis: लोगों की मुसीबत नहीं हो रहीं कम, लकड़ी जलाकर बना रहे खाना, देश में नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर