Tamil Nadu News: तमिलनाडु के सलेम जिले में 6 जुलाई को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह घटना एडप्पाडी-मगुडनचवडी रोड पर एक पुल पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सामने से आ रही एसयूवी से सीधे टकरा गया. यह पूरा हादसा एसयूवी में लगे डैशकैम में कैद हो गया.
एसयूवी से टकरा गई बाइक
पुलिस के अनुसार, 24 साल का शिवशक्ति, जो गोथमपलायम का रहने वाला है, बाइक को बहुत तेज रफ्तार में चला रहा था. मोड़ पर आते ही उसने नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही एसयूवी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर एसयूवी के बोनट पर जा गिरा और फिर सड़क पर गिर पड़ा.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और शिवशक्ति को नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उसे गंभीर चोटें आई हैं लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
डैशकैम में कैद हुआ वीडियो
डैशकैम में कैद वीडियो से यह साफ नजर आ रहा है कि बाइक की रफ्तार बहुत अधिक थी और सवार ने न तो हेलमेट पहना था और न ही स्पीड पर नियंत्रण रखा. हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने सड़क पर गति सीमा के सख्त पालन और संकेतक लगाने की मांग की है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और डैशकैम फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: विकास की सच्चाई, लड़की ने दिखाई, घुटने तक पानी और मुश्किल में जिंदगानी, वीडियो वायरल