आज केरल पहुंचेगा मानसून, MP और राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, कई इलाकों में पानी की किल्लत
दिली इच्छा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो- योगी आदित्यनाथअमरिंदर Vs सिद्धू: नए मंत्रालय में अबतक सिद्धू ने नहीं संभाला कार्यभार, अटकलों का बाजार गर्म
एजेंसी | 08 Jun 2019 08:42 AM (IST)
पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अब तक कार्यभार नहीं संभाला है. अब अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि वह ज्वॉइन भी करेंगे या नहीं.
चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट में हुए फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदल दिया गया है. शासन, पर्यटन और संस्कृति विभाग में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सौंपा गया. अब ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह नया पदभार संभालेंगे या नहीं. सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मनमुटाव की चर्चा क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद से मीडिया से दूर हैं. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मनमुटाव की खबरें हैं. इसी कारण मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से पहले हुई कैबिनेट की बैठक में भी सिद्धू को नहीं देखा गया. कैबिनेट की बैठक में अनुपस्थिति के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल कैबिनेट की एक बैठक से सिद्धू की अनुपस्थिति के कुछ ही घंटे बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया गया है. इसमें ज्यादातर मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं. हालांकि, सिद्धू ने गुरुवार को अपने आधिकारिक आवास पर कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के लिए उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया. अकाली दल ने साधा सिद्धू पर निशाना इस बीच, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू का विभाग बदले जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘‘और अब सिद्धू को ऊर्जा (विभाग) दिया गया है ताकि सिद्धू बेहतर प्रदर्शन कर सकें और ग्रामीण इलाकों में भी यही नतीजे हासिल कर सकें. ’’ आप ने बधाई दी वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी विधायक अमन अरोड़ा ने ऊर्जा मंत्री बनने पर सिद्धू को बधाई दी और पिछली एसएडी-बीजेपी सरकार के दौरान निजी ताप विद्युत संयंत्रों के साथ किए गए बिजली खरीद के तीन समझौतों की समीक्षा करने का अनुरोध किया.