नई दिल्ली: ABP न्यूज़- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने वजूद की लड़ाई लड़ती दिख रही है. बीजेपी न सिर्फ तीन निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है.

एग्जिट पोल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक हार का इशारा कर रहा है. आपसी फूट के शिकार कांग्रेस के बुरे दिन अब भी जारी रहने वाले हैं.

Exit Poll Results: MCD में 3-0 से बीजेपी की आंधी, आप और कांग्रेस का हर जगह पत्ता साफ

एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में जहां बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 25 सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की इस आंधी में बीएसपी भी इस बार बेअसर दिख रही है. बीएसपी और अन्य सिर्फ 4 सीटों पर सिमट जाएंगे.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीटें हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस निगम पर भी बीजेपी का कब्जा बना रहेगा. बीजेपी की 83 सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 10-10 सीटों पर सिमट जाने के आसार हैं.

बीजेपी- 83

आप-  10

कांग्रेस- 10

अन्य- 01

वोट शेयर

बीजेपी- 49.2%

आप-  19.8%

कांग्रेस- 19.3%

अन्य- 11.7%

2012 का आंकड़ा

2012 के एमसीटी चुनाव में साउथ दिल्ली में बीजेपी जीती थी. जब बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 29 सीेटें मिली थीं.

इस निगम में कौन कौन से इलाके आते हैं? 

दक्षिणी दिल्ली, दिल्ली का सबसे पॉश इलाका माना जाता है और इलाका सबसे अमीर इलाकों में शुमार होता है. दक्षिणी एमसीडी में राजौरी गार्डन, साकेत, लाजपतनगर, महरौली, बदरपुर, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, नजफगढ़, पालम, संगम विहार, द्वारका, वसंत कुंज जैसे इलाके आते हैं.