कुलटाली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपने विरोधी दल बीजेपी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर केंद्र परिवार के एक ही सदस्य के राजनीति में आने की अनुमति देने संबंधी एक कानून लेकर आएगा तो वह राजनीति छोड़ देंगे. बनर्जी ने कहा कि अगर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित होंगे तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे. वहीं बनर्जी की इस जनसभा से उनकी पार्टी की सांसद ने ही किनारा कर लिया.
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के कुलताली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवार के एक से अधिक सदस्यों के सक्रिय राजनीति में आने से रोकने के लिए एक विधेयक लेकर आते है तो अगले ही पल वह राजनीतिक अखाड़े में नहीं होंगे.
उन्होंने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय से लेकर शुभेंदु अधिकारी तक, मुकुल रॉय से राजनाथ सिंह तक, आपके परिवार के अन्य सदस्य हैं जो बीजेपी के अहम पदों पर काबिज हैं. अगर आप सुनिश्चित करेंगे कि परिवार का एक ही सदस्य सक्रिय राजनीति में होगा, तब तृणमूल कांग्रेस पार्टी में अगले ही पल हमारे परिवार से केवल ममता बनर्जी होंगी. यह मेरा वादा है.
सांसद नहीं हुईं शामिल
वहीं इस जनसभा में टीएमसी की दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर से सांसद प्रतिमा मंडल शामिल नहीं हुई. प्रतिमा मंडल ने कहा कि उन्हें इस रैली के लिए आमंत्रित नहीं किया गया और न ही इस रैली के किसी भी पोस्टर में उनका नाम था. इसलिए उन्होंने इस रैली में न जाना ही उचित समझा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, बोले- 'राक्षसी' संस्कृति की हैं ममता बनर्जी, DNA में है दोष CM ममता बनर्जी ने लालू यादव के स्वास्थ्य के प्रति जताई चिंता, ट्वीट कर कही ये बात