नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह की तारीफ की है और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मौका था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए सम्मानित करने का. इस मौके पर सोनिया गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टी एस ठाकुर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे. हालांकि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी मंच पर नहीं बल्कि मंच के नीचे कांग्रेस के बाकी नेताओं के साथ बैठे हुए थे.
मनमोहन की तारीफ या मोदी पर निशाना! सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन की तारीफ करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह वो शख्स हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी के साथ भी डेढ़ दशक तक काम किया और काफी कुछ सीखा. इंदिरा गांधी सरकार को आगे बढ़ाने में भी उनकी काफी मदद की. सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह ऐसे शख्स है जो बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते, खुद की बड़ाई नहीं करते. ये तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने वालों में से नहीं हैं.
सोनिया गांधी ने कहा कि जिस दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे लोगों में एक भरोसा था. देश आर्थिक तौर पर उन्नति कर रहा था, कानूनों को सही तरीके से लागू किया गया. मनमोहन सिंह जिस दौरान प्रधानमंत्री बने तो देश कि धर्मनिरपेक्षता खतरे में थी लेकिन इनके प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही वक्त में सब सही हो गया.
सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह के बारे में लोगों को पता था कि यह बांटने वालों में से नहीं है और इसी वजह से मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कोई डरा और सहमा हुआ नहीं था और इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का काफी सम्मान बढ़ा.
बिना नाम लिए मोदी पर वार हालांकि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम तो नहीं लिया लेकिन मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया उसके राजनीतिक मायने तो जरूर निकाले जा रहे हैं. क्योंकि मौका भले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित करने का हो लेकिन जो शब्द थे वो कुछ उसी तरह के थे जैसे कि अक्सर कांग्रेसी नेताओं की तरफ से पीएम मोदी पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं.
यह भी देखें