Congress Jaipur Rally: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान के जयपुर में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में सार्वजनिक तौर पर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र 'न्याय पत्र' लॉन्च किया जाएगा. जयपुर में ये रैली ऐसे वक्त में हो रही है, जब कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी से लेकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही गई है.

चुनावी घोषणापत्र पांच 'न्याय के स्तंभों' और उनके तहत 25 गारंटियों पर केंद्रित है. इसे मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी प्रमुखों सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार (5 अप्रैल) को जारी किया गया. ये घोषणापत्र पार्टी के 10 न्याय - ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’, ‘युवा न्याय’, ‘संविधान न्याय’, ‘आर्थिक न्याय’, ‘राज्य न्याय’, ‘रक्षा न्याय’ और ‘पर्यावरण न्याय’ के आधार पर तैयार किया है. इसलिए इस घोषणापत्र को 'न्याय पत्र' नाम मिला है.

कांग्रेस को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह

राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, "सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कल (6 अप्रैल) जयपुर में एक बड़ी सार्वजनिक बैठक करेंगे. वे यहां लोगों को घोषणापत्र के बारे में बताएंगे. कल की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है." पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस की रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. रैली के लिए काफी तैयारियां भी की जा रही हैं. 

अशोक गहलोत ने की कार्यकर्ताओं से रैली में आने की अपील

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खरगे और सोनिया के जयपुर आने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पहुंच रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि कल 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में पहुंचें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं."

यह भी पढ़ें: Congress Manifesto 2024: कर्जमाफी और कैश को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या है?