Sonali Phogat: सोनाली फोगाट हत्या मामले में दो मुख्य आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत, ये है पूरा मामला
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की हत्या मामले के दो गोवा की मापुसा अदालत ने दो मुख्य आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.

Police Custody to Sonali Phogat Murder Accused: बीजेपी (BJP) नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या मामले के दो मुख्य आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. गोवा की मापुसा अदालत ने आरोपी सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) और सुखविंदर सिंह (Sukhvinder Singh) को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस (Goa Police) दावा कर चुकी है कि सोनाली फोगाट का पीए रहा सुधीर सांगवान पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर चुका है.
पुलिस ने मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारियां की हैं. इनमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा संदिग्ध ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और कर्लिज रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स शामिल है. पुलिस ने आरोपी ड्रग पैडलर को कल रात और कर्लिज के रेस्टोरेंट के मालिक को आज दबोचा.
Goa | Accused in the Sonali Phogat murder case, Sudhir Sangwan & Sukhwinder Singh taken to Goa medical college & hospital before being taken to 10-day custody pic.twitter.com/Zyso6fKBtO
— ANI (@ANI) August 27, 2022
मामले में ऐसे हुई कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक की गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, छानबीन में कर्लिज रेस्टोरेंट के प्रसाधन में सिंथेटिक ड्रग मिला था. प्रसाधन को सोनाली फोगाट ने इस्तेमाल किया था. इसके बाद रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इस मामले में एक नई एफआईआर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS Act 1985) के दर्ज की है, जिसमें सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह के अलावा, ड्रग पैडलर और कर्लिज रेस्टोरेंट के मालिक को भी आरोपी बनाया गया है.
23 अगस्त को सोनाली फोगाट की हत्या दिल के दौरे से बताई गई थी लेकिन उनके परिवार ने हत्या किए जाने का संदेह जताया था. इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान बताए गए थे. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने उनकी बहन के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. रिंकू ने सोनाली का रेप किए जाने का भी आरोप लगाया था. रिंकू के मुताबिक, आरोपियों ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या की है.
गोवा पुलिस का दावा- आरोपी सांगवान ने कबूला जुर्म
गोवा पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुधीर सांगवान ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उसने सोनाली के पीने के पानी में कुछ पदार्थ मिला दिया था, जिसके बाद बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई. आज सोनाली फोगाट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें वह लड़खड़ाती नजर आईं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में लगी है.
इस बीच सोनाली फोगाट के करीबी रहे ऋषभ बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि आरोपी सुधीर सांगवान सोनाली को वश में रखने के लिए तांत्रिक का इस्तेमाल करता था, जिसे वह फार्म हाउस पर बुलाता था. ऋषभ ने सोनाली की बेटी को भी जान का खतरा होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















