नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां प्रोपर्टी के लिए एक बेटे ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव के टुकड़े भी कर दिए. घटना के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक बेटे ने आवेश में आकर इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बेटे का कहना है कि पिता उसे डांटा करते थे. घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है. जिस घर में घटना हुई है वहां के आसपास के लोग इस घटना में सहमे हुए हैं.

शाहदरा इलाके की डीसीपी मेघना यादव ने कहा, "एक 22 साल के लड़के ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या कर दी है. उसने शव के टुकड़े भी कर दिए हैं. लड़के का कहना है कि उसके पिता डांटा करते थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है."

हिमाचल हाईकोर्ट से अभिनेता जितेन्द्र को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न के 48 साल पुराने मामले में FIR खारिज

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति को फिर दी चुनौती J&K: कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, गोपालपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा