Jammu Kashmir: देश के बाकी इलाकों में जहां लोग जबरदस्त गर्मी और भीषण लू की समस्या से जूझ रहे हैं तो वहीं कश्मीर में दूसरा ही माहौल है. कश्मीर घाटी में मौसम ने करवट ली है और वहां पर हुई भारी बर्फबारी की वजह से लोग देश में ही गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. 


शुक्रवार (26 मई) को कश्मीर घाटी के कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई जिससे पूरे इलाके में ठंडक महसूस की गई, इसके अलावा मैदानी इलाकों में आज भी लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही है और कड़ाके की ठंड ने लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है.


कश्मीर में कहां-कहां हुई बर्फबारी!
कश्मीर की गुरेज घाटी के ऊपरी इलाकों और करनाह में हुई हल्की बर्फबारी मे कारगिल के द्रास इलाके में भी शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कारगिल के द्रास इलाके में भी शुक्रवार की शाम को हल्की बर्फबारी हुई, जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और पारा भी कई डिग्री नीचे आ गया.


क्या कह रहा है मौसम विभाग?
मौसम विभाग ने बांदीपोरा, कुपवाड़ा, सोनमर्ग-जोजिला-गुमरी अक्ष सहित उत्तरी कश्मीर के कुछ जिलों के ऊपरी इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई. मौसम विभाग के उप निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि गरज, बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश का मौजूदा दौर जारी रहने की उम्मीद है, कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके बाद मौसम की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ सकता है.


इसके अलावा 27 मई और 28 मई को रुक-रुक कर हल्की बारिश, गरज, बिजली चमकने की संभावना है, जबकि 29 मई-30 मई को काफी व्यापक रूप से रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है और कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 


कृषि कार्यों को लेकर क्या बोला मौसम विभाग?
मौसम विभाग ने एहतियात के तौर पर 30 मई तक सभी कृषि कार्यों को स्थगित करने की सलाह देते हुए किसानों के लिए सलाह जारी की है. श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 3 डिग्री कम है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण 5-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. चूंकि अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश और हिमपात की संभावना है, इसलिए तापमान में और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है.


Nehru Death Anniversary: जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी और खरगे पहुंचे शांति वन