Telangana News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक छात्रावास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ज्योतिराव फुले गर्ल्स होस्टल के बाथरूम में एक सांप घुस आया. यह घटना छात्राओं के लिए डरावनी साबित हुई. जैसे ही एक छात्रा की नजर बाथरूम में रेंगते हुए सांप पर पड़ी, वह घबरा गई और चिल्लाने लगी.

सांप देखकर हॉस्टल में मची अफरा तफरी

छात्रा की आवाज सुनकर अन्य छात्राएं और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. कुछ ही पलों में पूरे होस्टल में दहशत का माहौल बन गया. छात्राएं डर के कारण अपने कमरों से बाहर निकल आईं और अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद छात्राएं काफी देर तक डरी-सहमी रहीं. इस पूरी घटना ने छात्राओं के बीच भय का माहौल बना दिया है. स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास की गहन जांच करवाई और सुरक्षा के सभी उपायों को सख्त करने का आश्वासन दिया.

वन विभाग ने सांप को सुरक्षित निकाला बाहर

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. कुछ ही समय बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक सांप को बाथरूम से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि सांप जहरीला नहीं था. वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्रामीण इलाकों में बने रेसिडेंशियल होस्टलों में अकसर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जहां बारिश या गर्मी के मौसम में सांप और अन्य जीव-जंतु परिसर में घुस आते हैं.

ये भी पढ़ें-

Watch: सड़क पर मसीहा बना सिपाही, हार्ट अटैक से जूझते शख्स को दिया CPR, वीडियो वायरल