Small Savings Scheme Rate: छोटी बचत योजनाओं के ग्राहकों के लिए ज़रूरी ख़बर आई है. इस साल की दूसरी तिमाही ( जुलाई से सितंबर ) के लिए मोदी सरकार ने इन योजनाओं के लिए ब्याज़ दरों को जारी रखने का एलान किया है. वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक़ ब्याज़ दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फ़ैसला लिया गया है . 

ये ऐलान इन ग्राहकों के लिए किसी राहत से कम नहीं है क्योंकि इस साल 31 मार्च को जब वर्तमान वित्तीय वर्ष ( 2021 - 22 ) की पहली तिमाही ( अप्रैल से जून ) के लिए जब ब्याज़ दरों का ऐलान हुआ था तब इनमें कटौती की घोषणा कर दी गई थी.

हालांकि बवाल मचने और बंगाल चुनाव में इसका प्रतिकूल राजनीतिक असर पड़ने के ख़तरे को भांपते हुए अगले ही दिन, यानि 1 अप्रैल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ख़ुद उस आदेश को वापस लेने का ऐलान किया था. सीतारमण ने उस आदेश को मंत्रालय के अधिकारियों की ग़लती क़रार दिया था . 

इन बचत योजनाओं की अलग अलग स्कीमों के लिए जुलाई से सितंबर के बीच कितना ब्याज़ दर रहेगा-

बचत खाता - 4%एक से तीन साल फिक्स डिपॉजिट - 5.5%पांच साल फिक्स डिपॉजिट - 6.7%5 साल रेकरिंग डिपॉजिट - 5.8%वरिष्ठ नागरिक बचत स्किम - 7.4%नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट - 6.8%पीपीएफ - 7.1%किसान विकास पत्र - 6.9%सुकन्या समृद्धि खाता - 7.6%

तीन मंत्रालयों ने पीएम मोदी के सामने दिया कामकाज का प्रजेंटेशन, पीएम मोदी बोले- पेंडिंग काम को जल्द पूरा करें