चेन्नई: मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में प्रचार कर रहे अभिनेता और मक्कल नीधि मयैम के संथापक कमल हासन पर किसी शख्स ने चप्पल फेंक दिया. कमल हासन ने तीन दिन पहले महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का संदर्भ लेते हुए हिन्दू को आजादी के बाद भारत का पहला आतंकवादी बताया था. कमल हासन के इस बयान की वजह से कुछ लोग उनसे नाराज हो गए थे. हालांकि इस घटना का संबंध उनके नाथूराम गोडसे वाले बयान से संबंधित है या नहीं इसके बारे में पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

पुलिस ने बताया कि जिस वक्त हासन थिरुपरनकुंद्रम इलाके में प्रचार कर रहे थे उसी समय उनपर चप्पल फेंका गया. उस वक्त वह स्टेज से लोगों को संबोधित कर रहे थे. चप्पल हासन को लगी नहीं और स्टेज से पहले भीड़ के बीच गिर गया.

चप्पल फेंकने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. इन 11 लोगों में बीजेपी कार्यकर्ता और हनुमान सेना का सदस्य भी शामिल है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी देखें