देश के प्रसिद्ध सितार वादक प्रतीक चौधरी का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने गुरुवार को आखिरी बार सांस ली.  लगभग एक हफ्ते पहले उनके पिता दिग्गज संगीतकार पंडित देवब्रत चौधरी का भी वायरस संक्रमण के चलते निधन हुआ था. 


संगीत इतिहासकार पवज झा ने बताया कि प्रतीक चौधरी 49 साल के थे और वह जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. पवन झा ने ट्विटर पर लिखा,"प्रतीक चौधरी, एक होनहार प्रतिभा और लेजेंड्री देबू चौधरी के बेटे प्रतीक चौधरी अब नहीं रहे. वह आईसीयू में काफी संघर्ष कर रहे थे और कल अपने पिता के पास चले गए. दोनों एक साथ अनंत के पथ पर चले गए."


हालत में सुधार के बाद हो गए थे डिस्चार्ज


पवज झा ने आगे लिखा,"वह अपने स्वास्थ्य में सुधार कर रहे थे, वह देबु जी के साथ जीटीबी  में भर्ती थे और सोमवार को डिस्चार्ज हुए थे, जब मैंने आखिरी बार उनसे बात की थी, लेकिन वह अपनी पिता की मौत और से काफी विचलित और टूट गए थे. बहुत ही बुरा हुआ." उनके निधन पर संस्कृति मंत्रालय ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. 


संस्कृति मंत्रालय ने जताया दुख


मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा,"हम प्रख्यात सितारवादक श्री प्रतीक चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. वह प्रोफेसर के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत और ललित कला संकाय में कार्यरत थे. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को अपूरणीय क्षति सहन करने के लिए पर्याप्त शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.


यहां देखिए संस्कृति मंत्रालय का ट्वीट-






देवब्रत चौधरी का कोरोना संक्रमण का निधन


बता दें कि एक हफ्ते पहले प्रतीक चौधरी के पिता और देश के दिग्गज सितारवादक पंडित देवब्रत चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ था. उन्हें प्यार से लोग 'देबू चौधरी' बुलाते थे. वह 85 साल के थे. उनका निधन दिल्ली में हुआ. पंडित देबू चौधरी भी जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना संक्रमण के चलते उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था.  


ये भी पढ़ें-


बंगाली बुक में अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर हो रही इस्तेमाल, फैन्स बोले- हमें गर्व है


दिल्ली में ऑक्सीजन की कथित बर्बादी पर बोलीं कंगना रनौत, देश को ऑक्सीजन नहीं मानवता की जरूरत