Singer Lucky Ali Property Encroached: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर लकी अली इन दिनों मुश्किलों में हैं. सिंगर का दावा है कि बेंगलुरु में स्थित उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है. सिंगर ने IAS अधिकारी रोहिणी सिंधूरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि भूमाफिया को IAS अधिकारी रोहिणी सिंधूरी का पूरा समर्थन है. हालांकि आईएएस अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है. 


इस मामले को लेकर सिंगर ने रविवार (04 दिसंबर) को कई ट्वीट करके जनता को अपनी परेशानी बताई. उन्होंने कहा, 'यह एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी थी. बेंगलुरु के भूमाफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी की ओर से इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है. इस काम को वह अपनी पत्नी रोहिणी सिंधूरी की मदद से कर रहे हैं, जो कि आईएएस अधिकारी हैं.' उन्होंने कर्नाटक के डीजीपी को अपनी अपनी समस्या बताते हुए उनसे मदद करने की अपील की है.


लोकल पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप


उन्होंने लोकल पुलिस पर भी भूमाफिया का ही समर्थन करने का आरोप लगाया. सिंगर ने कहा, 'मैंने संबंधित पुलिस उपायुक्त से शिकायत की है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.' सिंगर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वे (रोहिणी सिंधूरी) अपने निजी लाभ के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे जबरन और अवैध रूप से मेरे फॉर्म के अंदर आ रहे हैं और संबंधित दस्तावेज दिखाने से इनकार कर रहे हैं.'


लकी अली ने DGP को लिखी चिट्ठी


सिंगर लकी अली ने DGP को लिखा, 'सर, मेरा नाम मकसूद महमूद अली है. मैं दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा हूं और लकी अली के नाम से जाना जाता हूं. मैं अभी काम की वजह से दुबई में हूं, इसलिए आपकी मदद की जरूरत है. मेरे फार्म में, जो कि एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है और केंचनहल्ली येलहंका में स्थित है. उस पर अवैध तरीके से बेंगलुरु के भू-माफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी ने कब्जा कर लिया है. इस काम में उसकी रोहिणी सिंधूरी जोकि IAS अधिकारी हैं, उनकी मदद कर रही हैं.'


DGP से मदद करने की अपील


सिंगर लकी अली का दावा है कि वो उस जमीन पर पिछले 50 साल से रह रहे थे. उन्होंने DGP से कहा, 'मैं दुबई से आते ही आपसे मिलना चाहता था, लेकिन आप नहीं थे. मैंने इसकी शिकायत एसीपी से कर दी है, लेकिन मुझे अभी तक कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मुझे लोकल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है. वह उल्टा कब्जा करने वालों को सपोर्ट कर रहे हैं. कृपया हमारी मदद करें. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था, इसलिए मैं इसे पब्लिक में लेकर आया हूं.'


IAS अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया


उधर सिंगर के इन आरोपों का IAS अधिकारी रोहिणी सिंधूरी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वे अब सिंगर लकी अली पर मानहानि का केस करने की तैयारी कर रही हैं. द इंडियन एक्सप्रेस से आईएएस अधिकारी ने कहा, 'सिंगर सिर्फ मुझ पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं. उनके दावों का मैं खंडन करती हूं और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगी. '


ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Shiv Thakare की किस्मत! इस पॉपुलर टीवी शो में आ सकते हैं नजर