Singapore High Commission Alert: भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने कार के फर्जी नंबर को लेकर शुक्रवार (24 नवंबर) को अलर्ट जारी किया. कमीशन ने 63 सीडी प्लेट को फेक बताते हुए कहा कि ये हमारी कार नहीं है. 


सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''अलर्ट! 63 सीडी की नंबर की प्लेट वाली ये कार फर्जी है. यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है. हमने इसे लेकर विदेश मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. आपको यह कार जब भी दिखे तो सतर्क रहें. खासकर आईजीआई  (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास कार दिखती है तो सावधान हो जाएं.''






सीडी नंबर किसके लिए रिजर्व होता है?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक,राजनयिक काम के लिए नीली नंवर वाली प्लेट का इस्तेमल होता है. सीडी नंबर के बाद दो अंकों का कोड और पंजीकरण संख्या लिखी होती है. सीडी नबंर दूतावासो और वाणिज्य दूतावास और विदेशी राजनीयिक की गाड़ी के लिए रिजर्व होता है. 


Delhi Murder: गर्दन पर चाकू से 60 वार, सिर पर मारी लात, 16 साल के लड़के ने सबके सामने दिल दहलाने वाली..., गिरफ्तार