भोपाल : सिमी सरगना सफ़दर नागोरी समेत 11 आरोपियों को देशद्रोह का दोषी पाया गया है. सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. देशद्रोह की धारा 124-ए में सभी आरोपियों को विशेष न्यायाधीश बीके पालौदा ने सजा सुनाई.
यह भी पढ़ें : गुजरात के राजकोट से 'डी' कंपनी के शार्पशूटर गिरफ्तार
इंदौर की विशेष अदालत ने प्रतिबंधित संगठन सिमी के सरगना सफदर हुसैन नागौरी समेत 11 आरोपियों को देशद्रोह की धाराओं में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दरअसल, 26 मार्च 2008 को इंदौर पुलिस ने माणिकबाग के पास श्याम नगर में एक फ्लैट से 11 आतंकियों को पकड़ा था.
यह भी पढ़ें : गुजरात एटीएस ने ISIS के दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, दोनों सगे भाई
दो कमरे के इस फ्लैट के पहले कमरे में पांच और दूसरे में छह आतंकी मिले थे. सफदर नागौरी भी इनमें से एक था. सभी हथियार और गोलियों से लैस थे. पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो देशविरोधी सामग्री, सीडी और साहित्य मिले थे.