कोरोनावायरस की पहुंच से अभी तक दूर रहे सिक्किम में शनिवार को बीमारी से संक्रमण का पहला मामला आया. प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला व्यक्ति 25 वर्षीय छात्र है और हाल में दिल्ली से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सह सचिव पेम्पा शेरिंग भूटिया ने पत्रकारों को बताया कि छात्र के नमूने को जांच के लिए सिलिगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल भेजा गया था. रिपोर्ट आने पर उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.


दिल्ली में भी क्वारंटीन सेंटर में रुका था छात्र

उन्होंने बताया कि छात्र दक्षिण सिक्किम के रबांग्ला का रहने वाला है और उसका सर थूतोब नामग्याल स्मारक अस्पताल में इलाज चल रहा है. भूटिया ने बताया कि छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

भूटिया ने जानकारी दी कि छात्र पिछले हफ्ते निजी बस से सिलिगुड़ी पहुंचा था और सिक्किम राष्ट्रीयकृत परिवहन की बस से 19 मई को मेल्ली जांच चौकी पहुंचा था. अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति दक्षिण दिल्ली के निर्धारित क्वारंटीन सेंटर में भी रुका था.

भूटिया ने बताया कि 21 मई को कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद उसे तुरंत सर थूतोब नामग्याल स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रवासी छात्रों और मजदूरों में आए कोरोना के मामले

दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों से अपने प्रदेशों को वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों और छात्रों में कोरोना से संक्रमण के मामले आए हैं. कुछ दिनों पहले ही कोटा के हॉस्टलों में रहकर कोचिंग कर रहे छात्रों के वापस अपने प्रदेश पहुंचने पर भी संक्रमण के मामले आए थे.

इसी तरह यूपी और बिहार के कई प्रवासी श्रमिकों के भी अपने-अपने प्रदेश वापस पहुंचने पर संक्रमण के बहुत से मामले सामने आए हैं.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 12,910 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6,267 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 231 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

Coronavirus: अब अलग होगा दिल्ली मेट्रो का सफर, DMRC ने सीट पर चिपकाए 'डू नॉट सिट हेयर' के स्टीकर

वंदे भारत अभियान: ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान