Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हुई है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उत्तराखंड से हिरासत में लिए गए मनप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. बता दें कि, पंजाब पुलिस ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में देहरादून से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पांचों उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे. इन पांच लोगों को यहां शिमला बाईपास रोड से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए पंजाब ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अब यह पता लगाएगी कि गायक की हत्या में इनकी क्या भूमिका थी. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने दो लोगों को फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. पंजाब पुलिस ने इनमें से मनप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मनप्रीत सिंह ने कातिलों को गाड़ी मुहैया करवाई थी.
रविवार को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की रविवार को पंजाब के मानसा (Mansa) जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. आज उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार किया गया. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने ली है. सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई.
ये भी पढ़ें-
Moose Wala की मौत पर दुख जताने वाली Pakistani सिंगर को क्यों बताना पड़ा अपना धर्म? जानिए पूरा मामला