Siddharth Summoned By Chennai Police: चेन्नई पुलिस ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को लेकर किए गए ट्वीट के मामले में एक्टर सिद्धार्थ को समन किया है. चेन्नई पुलिस कमिश्नर शंकर जीवल ने बयान जारी करके कहा कि कहा कि अभिनेता सिद्धार्थ को बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर उनके विवादास्पद ट्वीट को लेकर तलब किया गया है. हमें इस संबंध में 2 शिकायतें मिली हैं. इस मामले में हम उनसे उनका बयान दर्ज करना चाहते हैं.
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से कहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ 'भद्दा और अनुचित' ट्वीट करने के लिए अभिनेता सिद्धार्थ के अकाउंट को ब्लॉक किया जाए. इसके साथ ही, उसने महाराष्ट्र पुलिस से कहा है कि सिद्धार्थ के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. सिद्धार्थ ने साइना के खिलाफ यह टिप्पणी उनके उस ट्वीट को लेकर की, जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' के मुद्दे को लेकर किया था.
महिला आयोग का कहना था कि अभिनेता की यह टिप्पणी नारी विरोधी, महिला की लज्जा को भंग करने वाली, अपमानजक और महिलाओं की गरिमा पर चोट पहुंचाने वाली है. आयोग ने कहा था कि अभिनेता द्वारा की गई 'भद्दी और अनुचित' टिप्पणी का संज्ञान लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
एक्टर सिद्धार्थ ने अपने एक ट्वीट में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का जिक्र किया था. अपने इस विवादित ट्वीट में रंग दे बसंती में काम कर चुके एक्टर ने डबल मीनिंग का इस्तेमाल कर नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी करने की कोशिश की है. फिलहाल अब सिद्धार्थ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक्टर ने अपने ट्वीट को लेकर सफाई भी दी. अपने ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा था कि उनके ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया. उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था.