Jammu Kashmir Terror Attack: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने पहुंचे. राहुल गांधी ने इस दौरान परिवार को सांत्वना दी. शुभम के पिता राहुल से बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने राहुल से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक बड़ी बात कह दी. राहुल ने परिवार से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पत्र लिखेंगे. 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा, ''अगर आपकी दादी इंदिरा गांधी जिंदा होती तो ऐसा नहीं होता.'' शुभम के परिवार ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा. उन्हें कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है. शुभम का परिवार राहुल से मुलाकात के बाद भावुक हो गया.

शुभम की पत्नी ऐशन्या ने बताया आंखों देखा हाल -

शुभम के साथ उनकी पत्नी ऐशन्या भी पहलगाम गई थीं. ऐशन्या ने राहुल को बताया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी. ऐशन्या ने कहा, ''मैंने कहा मुझे भी गोली मार दो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि तुम सरकार को जाकर बताओ.'' 

भारत की वजह से बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन -

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई कठोर कदम उठाए हैं. पाकिस्तान इस वजह से तनाव लेने पर मजबूर हो गया है. पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद किया था. भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया और उसके लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है. भारत ने हाल ही में राफेल-एम फाइटर एयरक्राफ्ट की डील भी साइन की है. इससे पाकिस्तान में और ज्यादा खौफ है.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ मिले पांच बड़े सबूत! पहलगाम हमले के बाद क्यों बढ़ी बेचैनी