Shraddha Murder Case: इंसान जुर्म करते समय कब दरिंदा बन जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता. देश में कई ऐसे केस सामने आए, जिन्होंने रिश्तों को शर्मसार किया है. यह मामले इस इस बात के गवाह बने हैं कि इंसान को सच में हैवान बनते देर नहीं लगती. इस समय श्रद्धा मर्डर केस को लेकर देशभर के लोगों का खून खौल रहा है लेकिन, इसके अलावा भी ऐसे कई मामले हैं, जिसमें कातिल ने कत्ल के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और ठिकाने लगाया.
पश्चिम बंगाल के बरूईपुर इलाके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, यहां बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और मां के साथ मिलकर लाश के पांच टुकड़े कर इन्हें ठिकाने लगाने का काम किया. पिता नेवी से रिटायर था, जिसे शराब की लत थी. बाप-बेटे में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे, 14 नवंबर तक झगड़ा काफी बढ़ गया. फिर बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और लाश को पांच टुकड़ों में बांटकर ठिकाने लगा दिया. इसमें उसकी मां ने भी उसका साथ दिया.
2010 की दिल दहलाने वाली घटना
2010 में उत्तराखंड के देहरादून से ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें फ्रीजर में छिपा दिया था. हत्या के बाद लाश के 72 टुकड़े किए गए थे. वह रोज लाश के टुकड़ों को एक-एक कर ठिकाने लगाता था. इन दोनों की ही लव मैरिज हुई थी. इस हादसे के बाद भी हत्यारा राजेश अपने दो बच्चों के साथ उसी फ्लैट पर आम जिंदगी जी रहा था.
मुंबई नीरज हत्याकांड
मुंबई में 2008 में सामने आए नीरज ग्रोवर मर्डर केस ने भी लोगों की रूह कंपा दी थी. यह ऐसा मामला है जो कोई भुलाए नहीं भूला सकता. नीरज ग्रोवर एक टीवी प्रोड्यूसर था. यह हत्या एक लव ट्राएंगल के चलते की गई थी. मामले में कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसाइराज और नेवी ऑफिसर मैथ्यू शामिल थे. मारिया के फ्लैट में मैथ्यू और नीरज के झगड़े में नीरज की हत्या हो गई. इसके बाद मारिया और मैथ्यू ने मिलकर नीरज की लाश के 300 टुकड़े कर प्लास्टिक बैग में भरकर शव के टुकड़ों को जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंक दिया.
नैना साहनी हत्याकांड
नैना साहनी हत्याकांड तंदूर कांड के नाम से चर्चित है. जिसमें नैना साहनी के प्रेमी ने केवल शक के आधार पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद नैना के शव के टुकड़ों को तंदूर की भट्टी में डालकर जला दिया था. यह दोनों लिव इन में रहते थे. बाद में दोनों में झगड़े होने लगे और सुशील ने शक के चलते उसकी हत्या कर लाश के टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को बाद में भट्टी में डालकर जला दिया.
श्रद्धा मर्डर केस
हाल ही सामने आया श्रद्धा मर्डर केस अभी पूरी तरह सुलझ नहीं पाया. इस हत्या का आरोपी श्रद्धा का बॉयफ्रेंड आफताब है, जिसने उसकी हत्या कर लाश के 35 टुकड़े कर दिए. वह एक-एक कर इन टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंका करता था. पुलिस ने श्रद्धा के दोस्त को शक के आधार पर हिरासत में लिया था, अब इस मामले में धीरे-धीरे कई खुलासे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: