Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के जवाब इस मामले की गुत्थी को उलझा रहे हैं, इस बीच पुलिस को आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी मिल चुकी है. उम्मीद है कि नार्को टेस्ट इस मर्डर से जुड़े कई राज खोल सकता है. साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के भीतर आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया है. अदालत ने यह भी कहा है कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ना किया जाए. 


दिल्ली FSL के सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब का नार्को टेस्ट अगले हफ्ते हो सकता है. इस टेस्ट को करने में 1 से 2 दिन का समय लगेगा. ये टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में होगा. अस्पताल और FSL की टीम के 4 से 5 लोग शामिल होंगे. इसमें 50 से ज्यादा सवाल किए जाएंगे. इस पूरे टेस्ट की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.


इसलिए अस्पताल में होता है नार्को टेस्ट


सूत्रों ने बताया कि यह टेस्ट अस्पताल में इसलिए किया जाता है, क्योंकि वहां पर तमाम सुविधाएं मौजूद होती हैं. अगर टेस्ट करते समय कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो अस्पताल में आईसीयू मौजूद होता है और वहां पर आरोपी को समय पर इलाज मिल सकता है. आरोपी को एनेस्थीसिया दिया जाता है ताकि वह सबकॉन्शियस हो जाए. उस समय आरोपी की तबीयत बिगड़ सकती है, इसीलिए यह टेस्ट प्रशिक्षित डॉक्टरों की निगरानी में किया जाता है.


सारे मेडिकल चेकअप के बाद ही होता है नार्को टेस्ट


आरोपी का नार्को टेस्ट करने से पहले उसके तमाम मेडिकल चेकअप किए जाते हैं, जैसे ब्लड प्रेशर कितना है उसकी पल्स रेट कितनी है, उसका हार्ट रेट कितना है. अगर आरोपी की यह सब चीजें सामान्य होती हैं तभी नार्को टेस्ट कंडक्ट किया जाता है. आफताब से अदालत में जब पूछा गया कि वो नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार है? इस पर उसका जवाब था I give my consent.' जब भी किसी आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाता है, तब उसकी रजामंदी भी जरूरी होती है. इसी वजह से कोर्ट में उसकी सहमति से संबंधित सवाल पूछा गया था. 


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो? कोर्ट में जब पूछा गया तो आरोपी आफताब ने कहा- I give my consent