भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच शिवराज सरकार ने पूर्व कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को घर खाली करने के नोटिस थमा दिये हैं. यहां तक कि पूर्व मंत्री तरूण भनोट के घर को तो सील कर दिया गया है. भोपाल का पॉश चार इमली इलाका हो या 74 बंगला पूर्व कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को आलीशान बी और सी टाइप बंगले मिले हुए थे.

शिवराज सरकार ने सभी पूर्व मंत्रियों को घर खाली करने के नोटिस देकर बीस मई तक घर खाली करने के लिए कहा. पूर्व मंत्रियों ने घर खाली तो नहीं किए उल्टे शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया. पूर्व मंत्री, सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि शिवराज सरकार मूर्खों की सरकार है. एक तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि किरायेदार का घर मकान मालिक खाली नहीं करा सकते.

दूसरी तरफ शिवराज हमें कोरोना के बीच घर खाली करने कह रहे हैं. यही हाल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का है उनको भी घर खाली करने का नोटिस मिला है वो कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद सभी घर खाली कर देंगे. हमने तो उनके पूर्व विधायकों के बड़े बड़े बंगले तक खाली नहीं कराए.

वैसे तो भोपाल में सारे बी और सी टाइप सरकारी बंगले आलीशान हैं लेकिन जिन बंगलों का रखरखाव कुछ ज्यादा ही अच्छा हुआ है उनमें से एक है बी 16 चार इमली. जिसमें पूर्व मंत्री तरूण भनोट रहते थे. इस बंगले पर बीजेपी के एक बड़े नेता की नजर है. बहरहाल बंगला सील कर दिया गया है. सरकार के गृह मंत्री, नरोत्तम मिश्रा कहते है कि सामान्य प्रक्रिया है सरकार बदलने पर घर खाली करने होते हैं. जब हमारी सरकार बदली थी तो बीजेपी के पूर्व मंत्रियों ने भी घर खाली किये थे. बंगला पॉलिटिक्स ने भोपाल का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है.

ये भी पढ़ें

कोरोना संकट: अमेरिका में करीब 3.9 करोड़ लोगों की नौकरी गई, 22 लाख नए लोगों ने मांगी मदद

रिजर्व बैंक ने पहली बार कहा- 2020-21 में नेगेटिव रह सकती है देश की GDP, पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें