नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार और तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी 2019 की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद लगातार सवाल उठ रहे थे कि बीजेपी के हारे हुए तीन मुख्यमंत्रियों का भविष्य क्या होगा? लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. बीजेपी नेतृत्व ने अपने इस फैसले से इस सवाल का जवाब दे दिया है.

हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह राज्य में ही रहेंगे और अगले लोकसभा चुनाव के लिये सक्रियता से काम करेंगे. उनका दिल्ली आने का कोई इरादा नहीं है. शिवराज अपने बयान को लेकर भी काफी चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि- 'टाइगर अभी जिंदा है.'

रमन सिंह ने भी कुछ ही दिन पहले कहा था कि ''मैं यहीं था, यहीं रहूंगा.'' उन्होंने छत्तीसगढ़ में जनसम्पर्क कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

वसुंधरा राजे और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच अनबन शुरू से रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी आलाकमान इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर क्या रूख अपनाता है.