मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो अपनी बात कहते रहेंगे. उन्होंने कहा , ‘‘मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिनपर मैं सहमत ( मोदी सरकार के फैसलों से ) नहीं हूं.’’ केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र ‘‘ सामना ’’ के जरिये प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है.
राज्यसभा सांसद और ‘‘ सामना ’’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत की मराठी पुस्तक ‘‘ जीओएफ ’’ के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने कहा कि उनके पिता ( दिवंगत बाल ठाकरे ) ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो.
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ गई थी. शिवसेना प्रमुख ने खुद आगामी चुनावों में बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. शिवसेना महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति जैसे मसलों पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करती रही है.