Shiv Sena On BJP: केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरवार को मोदी सरकार पर तंज कसा. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपये से भी नीचे लानी है तो बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा. उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से आम लोग काफी परेशान हैं.

संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला

शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ईंधन की कीमत 100 रुपये से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी बहुत कठोर होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये की कमी कर दी. अगर कीमत को 50 रुपये से नीचे लानी है तो बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा.

''महंगाई की वजह से उत्सव खराब''

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि लोगों को दिवाली मनाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है और महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं है. गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की.

IAF Promotes Abhinandan: पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को वायुसेना ने किया प्रमोट

PM Modi Celebrate Diwali With Soldiers: जवानों के बीच दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे PM मोदी ने बढ़ाया जोश, कहा- पूरा देश आपके साथ