नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट से हंगामा खड़ा हो गया है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में ‘शिरडी’ शब्द को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. निशाना भले ही राजनैतिक हो लेकिन मामला धार्मिक होता जा रहा है. शिरडी ट्रस्ट ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है.
राहुल ने क्या ट्वीट किया है?
राहुल गांधी ने सुबह करीब दस बजे अपने ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल की न्यूज़ स्टोरी को टैग करते हुए लिखा, ‘’मित्रों.... "शिरडी के चमत्कारों" की तो कोई "सीमा" ही नहीं है.’’
बता दें कि शिरडी वाले साईं बाबा की महिमा देश दुनिया में मशहूर है. आम लोगों के साथ बड़े बड़े राजनेता से लेकर अभिनेता तक यहां शीश नवाते हैं. राहुल गांधी भी साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले साईं बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
साईंभक्तों से माफी मांगे राहुल गांधी- शिरडी ट्रस्ट
अब ट्विटर पर ‘शिरडी के चमत्कारों की तो कोई सीमा ही नहीं है’ लिखकर राहुल गांधी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. राहुल के इस ट्वीट के बाद शिरडी ट्रस्ट के सुरेश हवाडे की ओर से कहा गया है, ‘’राहुल जी राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच शिर्डी को खींचना बहुत दर्दनाक है. इससे देश विदेश के साईं भक्तों को ठेस पहुंची है. सभी साईं भक्तों की ओर से हम इसकी निंदा करते हैं. इस अपमान के लिए साईंभक्तों से आपको माफी मांगनी चाहिए.’’
इससे पहले तीन अप्रैल को भी राहुल गांधी पीयूष गोयल की तस्वीर वाली खबर के साथ शिरडी का चमत्कार लिखकर हमला बोला था. असल में राहुल गांधी शिरडी लिखकर पीयूष गोयल को घेरना चाहते हैं, लेकिन ये विवाद धार्मिक हो गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल पर कांग्रेस घोटाले का आरोप लगा रही है.
क्या हैं कांग्रेस के आऱोप?
- कांग्रेस का पहला आरोप है कि 650 करोड़ रुपए की लोन डिफॉल्ट करने वाली मुंबई की लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी शिरडी इंडस्ट्रीज से गोयल का कनेक्शन है.
- दूसरा आरोप ये है कि पीयूष की पत्नी सीमा की कंपनी इंटरकॉन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड 1 लाख से शुरू हुई और 10 साल में 30 करोड़ की हो गई.
इसी दावे को लेकर राहुल ने आज ट्वीट में शिरडी शब्द का इस्तेमाल करके निशाना साधा है. कांग्रेस इन्हीं आरोपों को लेकर पीयूष को बर्खास्त करने की मांग कर रही है.
यह भी पढ़ें-
मोदी ने तेल उत्पादक देशों को लिया आड़े हाथों, कहा-कीमत तर्कसंगत तरीके से हों तय