शिमलाः प्रसिद्ध ‘कुल्लू दशहरा’ हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के धलपुर मैदान में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मंगलवार से शुरू हो गया. सप्ताह भर चलने वाला यह उत्सव इसलिए अनूठा है क्योंकि जब देश के बाकी हिस्सों में दशहरा समाप्त हो जाता है, तब यह शुरू होता है. यह पर्व 17वीं सदी से मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के राज्याल बंदारू दत्तात्रेय ने इस उत्सव का शुभारम्भ किया और भगवान रघुनाथ रथ यात्रा में भी भाग लिया.


राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति अनूठी है. अपनी समृद्ध संस्कृति, रीति रिवाजों और परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए राज्य के लोग प्रशंसा के पात्र हैं. इस संस्कृति, रीति रिवाजों और परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक भी ले जाने की आवश्यकता है.


कुल्लू दशहरा 14 अक्टूबर को संपन्न होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शामिल होंगे.


जम्मू कश्मीरः इस साल 62.71 लाख श्रद्धालुओं ने किए वैष्णो देवी के दर्शन


मां दुर्गा की विदाई से पहले 'सिंदूर खेला', बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भी पहुंची