Shashi Tharoor On Congress: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रायपुर में चल रहे महाधिवेशन में शनिवार (25 फरवरी) को अपनी ही पार्टी को सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी विचारधारा को लेकर अधिक साफ रहना होगा क्योंकि ऐसे ही बीजेपी से पूरी ताकत से मुकाबला किया जा सकता है. 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ''हमें अपनी आइडियोलॉजी को लेकर अधिक स्पष्ट होना होगा.'' उन्होंने कहा कि हमें बिल्किस बानो मामले और गौ रक्षकों को लेकर ज्यादा मुखर हो सकते थे. थरूर ने अडानी ग्रुप के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार पर भी हमला किया. 

केंद्र सरकार पर क्या बोले?

एनडीटीवी के मुताबिक, थरूर ने गौतम अडानी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया, "कुछ लोगों की संपत्ति बीजेपी की सरकार में बढ़ रही है. राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दूसरे नेता आरोप लगाते रहे हैं कि अडानी को संपत्ति में बढ़ोतरी मोदी सरकार के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा आर्थिक विकास चाहते हैं कि समाज के हाशिए पर रह रहे वर्ग के पास पहुंचे.

थरूर ने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर कहते हैं कि चीन अमीर देश है. दरअसल जयशंकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था कि वो बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम छोटी इकोनॉमी होने पर विवाद सुलझाने की कोशिश करेंगे या फिर लड़ेंगे? यह कॉमन सेंस का प्रश्न है.  

बीजेपी से कैसे मुकाबला होगा?

कांग्रेस ने शनिवार को अपने प्रस्ताव में और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी ताकतों की एकता कांग्रेस पार्टी के भविष्य की पहचान होगी. कांग्रेस को समान विचारधारा वाली धर्मनिरपेक्ष ताकतों की पहचान करने, उन्हें लामबंद करने, एकसाथ लाने के लिए पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए दलों को एकजुट होने की जरूरत है, हालांकि उन्होंने दो टूक यह भी कहा कि तीसरे मोर्चे की कवायद से बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को ही फायदा होगा. 

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार का 2024 के चुनाव पर बड़ा बयान, कहा- हमलोग कांग्रेस का वेट कर रहे, बहुत बड़ी चीज होगी